Friday, June 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से घरों में...

मेरठ: राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से घरों में उतरा करंट, पढ़िए पूरी खबर 

मेरठ: राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से घरों में उतरा करंट, पढ़िए पूरी खबर


शारदा न्यूज, संवाददाता।


मेरठ। राली चौहान गांव में 15 अगस्त देर रात एचटी लाइन में फॉल्ट होने से घरों में करंट उतर आया। बता दें कि 14 जुलाई को इसी राली चौहान गांव में 11केवी की लाइन टूटने से अचानक कांवड़ में करंट उतर आया था। 6 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 14 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। महीना भर गुजरने के बाद ठीक उसी गांव में दोबारा रात बड़ा हादसा होते बचा। अचानक लाइन में फॉल्ट होने से घरों में करंट आ गया। कई घरों के पंखे, बिजली उपकरण फुंक गए। 5 लोग घायल हैं।

 

दरअसल बता दें राली चौहान गांव के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन में मंगलवार रात अचानक कुछ फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने के कारण घरों में करंट आ गया। जिसकी वजह से 5 लोग घायल हो गए। वहीं कई घरों में बिजली के उपकरण भी फुंक गए। लोगों ने आनन फानन में 112 नंबर पर कॉल कर दुघर्टना के बारे में बताया। साथ ही बिजली विभाग को भी सूचित किया। लेकिन लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग और पुलिस कर्मी मदद के लिए बहुत देर बाद पहुंचे। बड़ा हादसा होते होते बचा।

 

वही समर जहां पत्नी सिराजुद़्दीन ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ वो मशीन पर कपड़े सिल रही थी। बिजली से चलने वाली उसकी मशीन में अचानक करंट आया और उसका हाथ चिपक गया, सिर भी चकरा गया। जोर से चिल्लाई तो घरवालों ने आकर उसे छुढ़ाया।

 

 

इसरा पत्नी शौकीन ने बताया कि वो जमीन पर बैठकर खाना खा रही थी। अचानक उसे फर्श से करंट लगा। सामने टेबल फैन रखा था जिसमें करंट आ गया यही करंट फर्श पर फैल गया। करंट से उसका हाथ सुन्न हो गया और पंखा फुंक गया। वहीं सरताज के घर में भी पंखा फुंक गया।

 

 

मेरठ: राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट, 2 महिलाओं समेत 3 हुए घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments