– जयपुर से गंगा स्नान करने जा रहे चार श्रद्धालु हुए घायल, ट्रक भी पलटा।
कासगंज। शनिवार को एक सड़क हादसे में जयपुर से गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सोरों कोतवाली क्षेत्र के तुमरिया गांव के समीप हुआ। श्रद्धालु बलेनो कार (संख्या आरजे 45 सीके 0867) से कछला घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
घायलों को तत्काल सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कार चालक हनुमाना चौधरी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों में मनमोहन (58 वर्ष), उनकी पत्नी मंजू गुप्ता (55 वर्ष), गिर्राज गुप्ता (72 वर्ष) और मंजू गुप्ता (71 वर्ष) शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



