spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsBareilly Accident: बस की टक्कर से वैन के परखच्चे उड़े, तीन की...

Bareilly Accident: बस की टक्कर से वैन के परखच्चे उड़े, तीन की मौत, कटर से दरवाजा काटकर निकालनी पड़ीं लाशें

-

– ओवरटेक की वजह से हादसा।

बरेली। शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। कई यात्री अंदर फंस गए। टॉर्च की रोशनी में कटर से वैन काटकर शवों को बाहर निकाला गया। तीनों मृतकों की पहचान राकेश, गौरव और जितेंद्र के रूप में हुई है। राकेश खगड़िया, गौरव लहुआ और जितेंद्र पीलीभीत के खदेवा खुर्रा गांव का रहने वाले थे। हादसा भुता थाना क्षेत्र के बारहेपुरा बीसलपुर रोड पर हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ। एक तेज रफ्तार ईको वैन सवारियां लेकर बीसलपुर की ओर जा रही थी। ईको चालक तेज रफ्तार में था। गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ईको पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

टक्कर के बाद बीसलपुर रोड पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर यूनिट मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड अधिकारी एसआई उदयराज अपनी टीम के साथ राहत कार्य में जुट गए।

उन्होंने तकनीकी उपकरणों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। 10 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भुता पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक करने का प्रयास रहा। घायलों का इलाज जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हादसे में राकेश पुत्र विजय बहादुर उम्र 30 वर्ष (कार चालक) निवासी ग्राम खगड़िया थाना दियोरिया, पीलीभीत, गौरव पुत्र सियाराम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया, पीलीभीत और जितेंद्र पुत्र मनुराम उम्र 32 वर्ष निवारी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा, पीलीभीत की मौत हो गई। जबकि शिव शंकर पुत्र धर्मपाल, हरीशचंद्र पुत्र रामपाल, छोटेलाल पुत्र बाबूराम, महेंद्र पुत्र रामबहादुर निवासी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा, कांता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद, अजय पुत्र रामनाथ, अमित पुत्र खेमकरन, भजनलाल उर्फ बड़े पुत्र तोले, बीरपल उर्फ नन्नू पुत्र तोले, गोधन पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया जनपद पीलीभीत घायल हुए हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts