– पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मथुरा। मांट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। मांट-राया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खेत के किनारे खड़ी एक कार पर अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे कार में भीषण आग लग गई और उसमें सवार युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
घटना सुबह के समय हुई, जब कस्बा मांट राजा निवासी 25 वर्षीय अंकित पुत्र महेंद्र अपनी ग्लैंजा टोयोटा कार से खेतों की ओर गया था। बताया गया कि वह खेत के पास कार रोककर उतरने ही वाला था कि अचानक ऊपर से हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर सीधे कार पर गिरा। कुछ ही पलों में कार धू-धूकर जलने लगी और अंकित अंदर ही फंस गया।
ग्रामीणों ने जब धुआं और आग की लपटें उठती देखीं तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार सीएनजी से चलने वाली थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई और युवक बाहर नहीं निकल सका। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि हाइटेंशन लाइन काफी समय से झुकी हुई थी, जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो, ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए।



