Tuesday, April 22, 2025
HomeCRIME NEWSHaryana Murder News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के...

Haryana Murder News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

  • यूट्यूबर बीवी ने दुपट्टे से गला घोंट पति को मौत के घाट उतार दिया
  • प्रेमी के साथ ठिकाने लगाई लाश, 

Haryana Murder News: यूट्यूबर रवीना ने पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद प्रेमी की मदद से उसके शव को नाले में फेंक दिया। परिजनों को प्रवीण के बारे में पूछने पर नहीं मिला सही जवाब।

उत्तर प्रदेश के सौरभ राजपूत मर्डर केस को लोग अभी ठीक से भूला भी नहीं पाए थे कि एक वैसा ही मामला हरियाणा के भिवानी से सामने आया है. इस मामले में यूट्यूबर और रील बनाने की शौकीन महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इंस्टा क्वीन ने प्रेमी के साथ मिलकर लाश को भी ठिकाने लगा दिया।

यूट्यूबर रवीना ने घटना की रात करीब 12.30 बजे कथित तौर पर पति प्रवीण के शव को बाइक पर ले जाकर अपने घर से 6 किलोमीटर दूर नाले में फेंक दिया. इस काम को इंस्टा क्वीन रवीना राव ने अपने आशिक सुरेश के साथ मिलकर अंजाम दिया।

ऐसे हुआ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर महिला रवीना को उसके पति प्रवीण ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. उसके बाद रवीना और उसके प्रेमी ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. जब परिवार के सदस्यों ने प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने कोई जानकारी ना होने का नाटक किया।

इस मामले में पुलिस ने पहले हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश को रिमांड पर लिया. उसने पुलिस को बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जब प्रवीण इसको लेकर झगड़ने लगा तो उसने रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही दुपट्टे से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर दी।

इस मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने और रवीना पीछे बैठी हुई दिखाई दी. रवीना का चेहरा ढका हुआ था. प्रवीण का शव सुरेश और रवीना के बीच में था. करीब दो घंटे बाद दोनों उसी बाइक से पर घर लौटे. घर लौटते समय दोनों के बीच रखा शव गायब था. पुलिस ने इसी के आधार पर सुरेश को दबोचा और मामले का खुलासा कर दिया।

दादा और चाचा के पास 6 साल का बेटा

यूट्यूबर रवीना ने पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटकर हत्या की. फिर प्रेमी की मदद से शव को नाले में फेंक दिया. यूट्यूबर महिला का 6 साल का बेटा है, जो इस समय अपने दादा और चाचा के पास है।

इंस्टा के जरिए हुई थी रवीना और सुरेश की दोस्ती

दरअसल, 32 वर्षीय इंस्टा क्वीन रवीना और सुरेश इंस्टाग्राम पर मिले थे. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदलने के बाद दोनों हरियाणा के प्रेमनगर में एक साथ मिलकर शॉर्ट वीडियो बनाने लगे. पति प्रवीण और उसके परिवार की आपत्ति के बावजूद उन्होंने करीब डेढ़ साल तक एक साथ में कंटेंट बनाया. शॉर्ट वीडियो और डांस रील के जरिए रवीना ने इंस्टाग्राम पर 34 हजारा से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाए थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments