- वक्फ कानून को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने इमामों के साथ बैठक की।
नई दिल्ली/कोलकाता। वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में प्रदर्शन जारी है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर इमामों के साथ मीटिंग की। सीएम ममता ने इस दौरान वक्फ कानून के जरिए केंद्र पर निशाना साधा है।
सीएम ममता ने कहा- मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ गड़बड़ियां हुईं। ममता ने आगे कहा- अगर टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विपक्ष दावा कर रहा है, तो उसके नेताओं के घरों पर हमला नहीं होता।
मुर्शिदाबाद के जिन इलाकों में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध के कारण हिंसा हुई है, वे दरअसल मालदा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं। यह सीट कांग्रेस ने जीती है। कांग्रेस को इस हिंसक स्थिति पर नियंत्रण रखना चाहिए था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों और मुअज्जिनों की एक सभा में सीधे तौर पर यह आरोप लगाया।
ममता ने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित सांप्रदायिक हिंसा है। बहुत उकसावा दिया गया है, अशांति पैदा की गई है। अगर तृणमूल ने यह सब किया होता, तो तृणमूल के सांसदों और विधायकों के घरों पर हमला नहीं होता।
ममता बनर्जी का कहना है, संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी सबसे आगे है, बीजेपी द्वारा भुगतान किए गए कुछ मीडिया हाउस बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं।
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा उन्हें (केंद्र को) जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन कुछ गोदी मीडिया केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं।अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं भाजपा से जुड़े कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। हमने उन्हें पकड़ा। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए।