spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBiharBihar Election Date Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6...

Bihar Election Date Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान, नतीजे 14 नवंबर को

-

Bihar Election Date Announcement: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए सीईसी ने पोस्टल बैलट की गिनती को लेकर बताया कि अब आखिरी दो राउंड से पहले डाक मतों की गिनती पूरी करना अनिवार्य होगा। चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में चुनाव दो फेज में होंगे। पहला चरण 6 नवंबर गुरुवार और दूसरा चरण 11 नवंबर मंगलवार को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

 

 

सीईसी ने बताया कि बिहार विधानसभा में कुल सीटें 243 हैं, एससी के लिए 38 और एसटी के लिए 2 सीटें रिजर्व हैं। इस बार कुल वोटर 7.42 करोड़ हैं. इसमें पुरुष 3.92 करोड़ और महिला वोटर 3.5 करोड़ हैं. सीनियर सिटिजन की संख्या 4 लाख है. 100 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटरों की संख्या 14 हजार है. पहली बार वोट डालने वाले वोटरों की संख्या 14 लाख है।

बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पिछले दो दिनों में बिहार का दौरा किया था और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इससे पहले कहा था कि समय सीमा से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे. बिहार चुनाव के पहले एसआईआर की प्रक्रिया कराई गई थी, जिसको लेकर काफी हो-हल्ला मचा था।

सीईसी ने मतदाता सूचियों के गहन रिवीजन (SIR) का जिक्र करते हुए बताया कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पेश की गई और सभी दलों को दी गई. उसके बाद आपत्तियों और संशोधन का भरपूर समय दिया गया. उसके बाद पात्रता का परीक्षण हुआ और 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई. ये सूची सभी दलों को दी जा चुकी है. अगर अभी भी कोई गलती रह गई हो या कमी रह गई हो तो उसमें संशोधन के लिए अभी भी आवेदन दिया जा सकता है।

मॉक पोल का डेटा डिलीट करना भूल जाते हैं. इसी वजह से काउंटिंग के दौरान मिलान नहीं हो पाता. ऐसे में किसी भी शंका को दूर करते हुए जब भी जरूरत होगी, वीवीपैट से मिलान किया जाएगा. पोस्टल बैलट की गिनती को लेकर सीईसी ने बताया कि अब आखिरी दो राउंड से पहले डाक मतों की गिनती पूरी करना अनिवार्य होगा।

Bihar Election Dates: बिहार चुनाव की खास बातें

सीईसी ने राजनीतिक दलों से कहा है कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने इलेक्शन एजेंट की नियुक्ति तय करें और फॉर्म 17सी तक मतदान प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहें.बिहार चुनाव में इस बार वोटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बूथ पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या घटाकर 1200 कर दी गई है. वोटर्स को मोबाइल फोन रखने की छूट मिलेगी. ईवीएम पर बड़े अक्षरों में मतदाताओं का नाम होगा और उनकी रंगीन तस्वीर होगी।

बिहार चुनाव के दौरान वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा.मतदाताओं और उम्मीदवारों को चुनाव संबंधी सभी सूचना एक ही स्थान पर मुहैया कराई जाएगी. बूथ से 100 मीटर की दूरी तक प्रत्याशी अपने एजेंट को तैनात कर सकेंगे. बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी, ताकि निगरानी सही ढंग से की जा सके. ईवीएम पर सीरियल नंबर भी बड़े अक्षरों में होगा.

NDA में सीटों के बंटवारे पर बैठक

बिहार चुनाव के पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है. रविवार को BJP चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ ललन सिंह, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने सीटों की साझेदारी पर बैठक की. माना जा रहा है कि 243 सीटों में से 203 बीजेपी और जेडीयू के बीच बंटेंगी. जबकि 40 सीटों का बंटवारा उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा, जीतन राम मांझी की हम और चिराग पासवान की पार्टी के बीच होगी।

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर मंथन

राजद में भी सीटों के बंटवारे को लेकर 5 अक्टूबर को आरजेडी महासचिव तेजस्वी यादव के घर पर बैठक हुई. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वाम दलों और अन्य घटक दलों के नेता शामिल हुए. कांग्रेस पिछली बार 70 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन इस बार उसकी सीटें घटकर 50-55 रह सकती हैं. कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2020 में सिर्फ 19 सीटें जीत पाई थी. जबकि लेफ्ट पार्टी ने 19 सीटें जीती थीं. ऐसे में सीपीएम, सीपीआई और सीपीआई एमएल इस बार सीटें बढ़ाने के लिए जोर लगा रहे हैं. विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी, हेमंत सोरेन की झामुमो और पशुपति पारस को भी गठबंधन दलों में सीटों के साथ हिस्सेदारी दी जानी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts