Home उत्तर प्रदेश Meerut बाल संप्रेक्षण गृह में निखारी प्रतिभा

बाल संप्रेक्षण गृह में निखारी प्रतिभा

1
0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रभावी मार्गदर्शन व अनुशासन बच्चों के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह बच्चों के आत्म सम्मान में गरिमा को भी बनाए रखते हैं । रजत सिंह जैन जनपद न्यायाधीश पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित संस्थानों में बालको में छिपी प्रतिभाओं को उभारने और बच्चों में आत्म सम्मान की भावना के विकास करने के उद्देश्य से “बाल कार्निवाल ” का उद्घाटन राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर मेरठ में किया गया।

कार्यक्रम में रजत सिंह जैन जनपद न्यायाधीश मुख्य अतिथि व उदयवीर सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बाल कार्निवाल का उद्घाटन किया गया।

कार्निवाल के उद्घाटन के दौरान राजकीय बाल गृह बालक सूरजकुंड के बच्चों द्वारा योग व मेडिटेशन के महत्व को बताते हुए योगासनों का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही राजकीय संप्रेषण गृह किशोर व राजकीय बाल गृह के बालकों द्वारा देशभक्ति थीम पर नाटक व ड्रामा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उदयवीर सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि कार्निवाल में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जाएगा व कार्यक्रम का समापन १४ नवंबर को बाल दिवस पर किया जाएगा। बाल दिवस पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि रजत सिंह जैन द्वारा संस्थाओं के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि ज़िंदगी में इंसान से कई बार बहुत सी गलतियां हो जाती हैं लेकिन अगर आप सकारत्मक रोच व सही मार्गदर्शन से चलते हुए अपने जीवन को अनुशासित ढ़ंग से चलाने हेतु प्रयासरत रहेंगे तो भविष्य में आपको सफल होने में आप कभी विफल नहीं हो सकते। इसके साथ ही उनके द्वारा संस्थाओं के बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया

अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी,मेरठ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम में रूप जैन सदस्य बाल कल्याण समिति मेरठ अशोक कुमार शिक्षक व संस्थाओं के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here