Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: लालकुर्ती में निकली आंवला नवमी की प्रभात फेरी

मेरठ: लालकुर्ती में निकली आंवला नवमी की प्रभात फेरी

0
मेरठ: लालकुर्ती में निकली आंवला नवमी की प्रभात फेरी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आंवला नवमी कि प्रभात फेरी आज जिस – जिस स्थान से गुजरी वहां ॐ नमो भगवते वासुदेवाय कि धुन गूंजती रही और टेलीफोन एक्सचेंज कालोनी और सिंचाई विभाग कि कालोनी में राम नाम कि धुन गूंजती रही।

श्री रामा संकीर्तन मन्दिर द्वारा प्रभात फेरी 7 दिनों से निकाली जा रही है और लालकुर्ती क्षेत्र को राममय किया जा रहा है । सायद ही कोई व्यक्ति होगा जो आंवला पद्धति को स्वीकार नही करेगा । सब गुण सम्पन्न आंवला और गन्ने का पूजन विद्वान पंड़ित अम्बुज मिश्रा जी ने कराया । जहां एक ओर संकीर्तन के माध्यम से ” मेरे राम सहारा बन जाओ ‘ मेरे राम सहारा बन जाओ ‘ कि गूँज चलती रही ।

ट्रस्ट के महामन्त्रि सुरेश छाबड़ा ने व्यवसायियों को बधाई दी और दूसरी ओर कामगरों को उनके सहयोग के लिए सराहा । कार्तिक मास में अनेक दिन ऐसे होते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जिसमें आंवला नवमी भी शामिल है उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर कि प्रभात फेरी कोरी मोहल्ला व खटीक मोहल्ला को जगमग करेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here