खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक, दो की मौत

रायबरेली– लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रोड पर बहाई गांव के निकट बृहस्पतिवार की देर रात बाइक सवार तीन युवक खड़े ट्रक से जा घुसे जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पैडेपुर गांव निवासी सुशील पासी (20), अंतिम रैदास (19) व सुमित लोध ( 23) एक बाइक पर सवार होकर देर रात करीब 12:30 बजे बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर डलमऊ गंगा घाट स्नान करने जा रहे थे। तभी बहाई ग्राम पंचायत सचिवालय के सामने उनकी बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए।

टक्कर में सुशील व अंतिम रविदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट नहीं पहने था। देर तक हादसे के शिकार युवकों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में पुलिस ने बाइक के नंबर से किसी तरह उनके परिजनों तक घटना की सूचना पहुंचाई।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में मृत युवकों के शवों को पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Posts

Meerut Accident: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मचा कोहराम

सदर थाना क्षेत्र में कंपनी बाग के निकट पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत। शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना…

Etah Accident: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौत, कार के उड़ गए परखच्चे

आगरा रोड़ पर गदनपुर के पास हुआ हादसा, टक्कर होते ही कार के उड़ गए परखच्चे, पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एटा। आज तड़के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *