Sunday, July 13, 2025
HomeEducation Newsचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पूरे किए 60 गौरवशाली वर्ष, 61वें वर्ष...

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पूरे किए 60 गौरवशाली वर्ष, 61वें वर्ष में किया प्रवेश

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने आज मंगलवार को अपने 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजनों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के नेतृत्व में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, विधिपूर्वक हवन पूजन, और विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा को स्मरण करने का कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय परिवार को ट्विटर(एक्स) के माध्यम से बधाई देते हुए संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की।

 

 

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को साझा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना 1 जुलाई 1965 को “मेरठ विश्वविद्यालय” के नाम से हुई थी, जिसे बाद में महान किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सम्मान में वर्तमान नाम प्रदान किया गया। यह संस्थान उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में एक स्तंभ के रूप में स्थापित है जिसने देश को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश, खिलाड़ी, मंत्री और कई अन्य विशिष्ट व्यक्तित्व प्रदान किए हैं।

 

 

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ, शोध केंद्र, और खेल सुविधाएँ विद्यार्थियों और शिक्षकों को शिक्षा और अनुसंधान के लिए प्रेरित करती हैं। विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य प्रयोगशाला का संचालन भी किया जा रहा है, जिसमें न केवल विश्वविद्यालय परिवार बल्कि नगर के नागरिक भी लाभान्वित हो रहे हैं। यह संस्थान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, सम्मेलन, एवं शोध पत्र प्रकाशन के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है। विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल्स में किए गए प्रकाशनों ने इसकी शैक्षिक प्रतिष्ठा को वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान की है।

विश्वविद्यालय ने कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थानों के साथ शैक्षणिक सहयोग स्थापित किए हैं, जिससे छात्रों और फैकल्टी को वैश्विक स्तर पर शोध एवं शिक्षा के नए अवसर प्राप्त हुए हैं। भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कुलपति ने कहा कि संस्थान गुणवत्ता आधारित उच्च शिक्षा, नवाचार, और अनुसंधान की नई ऊँचाइयों को छूने के लिए संकल्पित है।

 

 

स्थापना दिवस के इस आयोजन में प्रति-कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य, प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. कृष्णकांत शर्मा, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. नवीन चंद लोहनी, प्रो. अतवीर सिंह, प्रो. आलोक कुमार, डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रोफेसर सरू कुमारी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दुष्यंत चौहान, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. गुलाब सिंह रुहल, डॉक्टर विवेक त्यागी, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. धनपाल सिंह, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, इंजीनियर मनोज कुमार, तथा डॉ. ओमपाल शास्त्री , सर्वोत्तम शर्मा, अमित शर्मा, प्रवीन शर्मा, राजीव पाल, सहित कई वरिष्ठ शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments