Tuesday, April 22, 2025
Homeदेशजब बात शहीदों की होती है

जब बात शहीदों की होती है

जब बात शहीदों की होती है ।
आँखें सावन सी रोती हैं ।
अगर अंहिसा से आजादी मिल जाती।
क्यों भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को फांसी दी जाती ।

याद करो जलियां वाला बाग।
इरादे अंग्रेजो के नापाक।
अगर अंहिसा थी हथियार।
क्यों हुआ बोली पर ,गोली का वार।

नाम शहीदों के गिनना मुश्किल हैं।
उन फूलों से बेहतर फूलों का खिलना मुश्किल हैं।
पाई अंहिसा से आजादी भारत ने
अब ये जुमला भी सुनना मुश्किल हैं।

बापू छपे हैं नोटों पर ।
कुछ भाई बटे हैं वोटों पर।
कभी शहीदो के घर जाकर देखो तुम ।
मुस्कान नहीं हैं परिजन के होठों पर ।

अरविन्द कुमार तोमर

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. आदरणीय संपादक महोदय,
    मैं आपका हार्दिक आभारी हूँ ,
    आपने मेरी रचना ” जब बात शहीदो की होती हैं ” को अपने समाचार पत्र की वैबसाइट पर प्रकाशित कर मेरा उत्साहवर्धन किया ।
    मेरा सम्मान बढाया
    धन्यवाद।
    आपका – अरविन्द कुमार तोमर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments