मुंबई। शेफाली जरीवाला की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं। अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह क्या है? एक्ट्रेस के निधन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। एक दावा है कि शेफाली जरीवाला ने व्रत रखा हुआ था और इसके कारण उनका ब्लड प्रेशर कम हुआ और उनकी जान चली गई। एक कयास ये भी लगाया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला जवान और गोरी दिखने के लिए दवाइयां ले रही थीं और शायद इसी कारण उनकी मौत हो गई।
अब शेफाली जरीवाला के निधन पर एक्ट्रेस रोजलिन खान का रिएक्शन सामने आया है। रोजलिन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के सामने कुछ सवाल उठाए हैं। रोजलिन खान ने अब ना सिर्फ फैंस को सचेत किया है, बल्कि उन्हें कुछ ऐसी जानकारियां दी हैं, जिसके बाद वो कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे।
रोजलिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक लम्बा-चौड़ा नोट शेयर किया है। इसमें रोजलिन ने लिखा कैंसर होने से पहले मैं ये थी क्या आपको नहीं लगता कि मैं इसे फिर से अचीव कर सकती हूं? एक्ट्रेस ने आगे लिखा हां, मैं अपने डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ ओजेम्पिक ले सकती हूं, जो भारत में मौजूद है। लेकिन मुझे साफ कहा गया था कि मरना है क्या सॉरी मैं मरना ट्राई नहीं करती! और मेरे पास डॉक्टरों की एक टीम है, जो मुझे सलाह दे रही है! यही शेफाली ने आजमाया था। डमेर्टोलॉजिस्ट के पास लिमिटेड ज्ञान है। साथ ही यहां छोटे-छोटे क्लिनिक में सस्ते सस्ते ग्लूटा लगा रहे हैं! परिवार के नुकसान के लिए खेद है एक कट आॅफ पॉइंट है और आपको अपनी जान बचाने के लिए काफी पागल होने की जरूरत है।
रोजलिन खान ने आखिर में लिखा, मैंने मौत को उसके चेहरे पर लात मारी और भाग गई। मैं जानती हूं कि लाइफ जितना हम समझते हैं, उससे कहीं ज्यादा कीमती है! बेवकूफ लोग नाम, फेम और पैसे के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं। खूबसूरती इतनी जरूरी है कि तुम उसके लिए मर सकते हो! सॉरी पर काले लोग क्या इंडस्ट्री में काम नहीं करते? शान से उम्र बढ़ाओ! मरो मत, प्लीज अपने परिवार के बारे में सोचो।