– लखनऊ से गोंडा लौटते समय हादसा।
गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन नितेश तिवारी की गोंडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है। नितेश लखनऊ से अपने गांव बांसगांव लौट रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लगी थी। इस दौरान नितेश की वैगनआर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर में नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और क्रॉसिंग बंद होने से बनी यातायात की स्थिति थी। 22 वर्षीय नितेश कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बांसगांव के रहने वाले थे। वह मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन के रूप में काम करते थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार और शुभचिंतकों में शोक की लहर है।
कैबिनेट मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी नितेश कुमार तिवारी के परिजनों से बात करके हर संभव मदद का भरोसा देते हुए पूरी घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है। कर्नलगंज थाना अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।