Home न्यूज़ पीएम मोदी ने बूथ प्रमुखों से की बात, जीत का विश्वास दिलाया

पीएम मोदी ने बूथ प्रमुखों से की बात, जीत का विश्वास दिलाया

0
पीएम मोदी ने बूथ प्रमुखों से की बात, जीत का विश्वास दिलाया

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र के भाजपा बूथ प्रमुखों से चुनाव प्रचार और मतदान के दिन बूथ प्रमुखों की तैयारी की समीक्षा की और महायुति के जीत का विश्वास दिलाया।

उन्होंने इस दौरान कहा कि जब तक मतदान का वक्त खत्म नहीं हो जाता, तब तक आप लोगों का काम खत्म नहीं होगा। आखिरी के तीन दिन बचे हैं। पूरी ताकत लगा दीजिए। मुझे विश्वास है कि महायुति की सरकार आएगी और हम एक बार फिर मिलेंगे। पोलिंग बूथ पर पूरी ताकत लगा दीजिए। हर एक वोटर को वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ तक लाइए।

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है और चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र में चुनावी में सभी पार्टियां अपने-अपने अंतिम दाव चलने लगी है। इस बीच भाजपा जहां एक तरफ बटेंगे तो कटेंगे का नारा दे रही है और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ वोट जिहाद करने का भी आरोप लगा रही है।

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बात की। देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस पर वोट जिहाद करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here