– कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने हल्ला बोला है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में सांसद की सुरक्षा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि कानून व्यवस्था का दम भरने वाली प्रदेश सरकार में कैसा नंगा नाच हो रहा है। इसका उदाहरण आगरा में साफ देखने को नजर आया। जहां पर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद के घर पर न केवल बुलडोजर लेकर हमला बोला, बल्कि परिजनों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ भी की। यही नहीं उन्होंने पुलिस तक को नहीं बख्शा और पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोला।
महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर हलकी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया आरोपियों को छोड़ भी दिया गया। जिससे साफ पता चलता है कि इस हमले के पीछे प्रदेश सरकार की मंशा भी कुछ ओर है। इस दौरान दीपक सिरोही, नेहा गौड़, निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे।