Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसोशल मीडिया कर रही मानव संवेदनाओं को आहत

सोशल मीडिया कर रही मानव संवेदनाओं को आहत


शारदा रिपोर्टर मेरठ। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम पत्र भेजा है। जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए पत्र में उन्होंने वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से मानव संवेदनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ,

अंकित चौधरी ने कहा कि भारत में 90 करोड के करीब इन्टरनेट यूजर है भारत अपनी सभ्यताओं, विरासतों और संवेदनाओं के लिये विश्व में जाना जाता है। लेकिन कुछ समय से सोशल मिडिया पर ज्यादा लाईक और कमैन्ट के लिये लोग अपनी इन्सानियत तक भूल चूके हैं। जिसका ताजा उदाहरण मेरठ ब्रहम्पुरी में हुये निर्मम हत्याकाण्ड है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को काट कर ड्रम में भर दिया एक मॉ ने अपने बेटे को खोया, बहन ने भाई को, बच्चों ने पिता को और न जाने कितने रिश्ते कत्तलेआम हो गये।

परिवार के ऐसे हदयविदारक दुख के समय उसकी संवेदनाओं को समझने, दुख में उस परिवार के साथ खड़े होने के बजाय लोग अपनी-अपनी सोशल मीडिया आईडी से उस व्यक्ति के रील बना रहे हैं जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मिडिया के द्वारा देश-विदेशों में देखे जा रहे हैं जिससे भारतीय संस्कृति को आघात पहुँच रहा है हम चाहते है कि आईडी चैनल तुरन्त बन्द किये जाये जो कुछ, लाइक, कमेंट के लिये संवेदनाओं को तार-तार करते हैं। इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए नियमावली तय की जाए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments