शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रांति दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय जेल रोड पर छात्र नौजवान, पीडीए जागरूकता अभियान की शुरूआत की। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी जी व संचालन आदिल चौधरी जी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनीस राजा प्रदेश अध्यक्ष, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड रहें। अनीस राजा विश्विद्यालय और कालेजों के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जाए और ज्यादा से ज्यादा पीडीए समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए व सब 2027 में सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत करें। विपिन चौधरी ने कहा वोट बनवाने का कार्यक्रम चल रहा है सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वोट भी बनवाएं। और सभी कार्यकर्ता छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान को मजबूती के साथ मिलकर चलाए।
इस दौरान प्रदेश महाचिव यूथ ब्रिगेड अंगत यादव, विजय राठी, निरंजन सिंह, जितेंद्र गुर्जर, अनुज जावला, मुनीर इंचौली, शशीकांत गौतम, गुड्डू चौधरी, शिवा राजपूत, रविंद्र प्रेमी, विजयपाल कश्यप, शमशुद्दीन कुरैशी, इकराम बालियान, मेहराज मेहलका, तस्सुवर अली, पृथ्वी सिंह प्रजापति, मृदुला यादव, नाजमा, विनीत, आसमा, नूर बानो, हर्ष ढाका, इकबाल कस्सार, जसवीर छिलौरा, ओमप्रकाश महामना, हरप्रीत, ड,. रहमानी, पवनेश यादव, कपिल सैनी, गुड्डू खडौली, कमल गिरी, मुकेश जाटव, हरिओम कश्यप, शाहरुख व अन्य रहें।