जम्मू। 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के 32 वर्षीय आरोपी की जम्मू अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। ये जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर लेथपोरा के पास आतंकियों ने आईईडी धमाका कर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे और कई घायल हुए थे। दरअसल सीआरपीफ के जवानों की बस एक रास्ते से जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया था। शहीद हुए जवान सीआरपीएफ की 54 बटालियन के थे। सेना का ये काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
भारत ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले का बदला लिया था। भारतीय एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन आॅफ कंट्रोल को पार करके बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे।
इस दौरान आतंकी ठिकानों पर भारी संख्या में बम बरसाए गए थे। पीएम मोदी इस एयर स्ट्राइक पर पैनी नजर बनाए हुए थे। मिशन पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने एनएसए अजित डोभाल, तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ समेत सभी जवानों की सराहना की थी।