Home CRIME NEWS 12 सौ रूपए को लेकर जानलेवा हमला… पुलिस पर दो आरोपियों को...

12 सौ रूपए को लेकर जानलेवा हमला… पुलिस पर दो आरोपियों को छोड़ने का आरोप

मेरठ में 12 सौ रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि 2 युवकों ने उनके घर पर आकर मारपीट की। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके रात में ही छोड़ दिया।

0

शारदा रिपोर्टर, मेरठ-  मुंडाली थाना क्षेत्र में दबंगों ने 12 सौ के लेनदेन को लेकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने दोनों को रात में ही छोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी दबंग हैं। और उनकी थाना पुलिस से अच्छी बात है इसी के चलते पुलिस दबंगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है।

12 सौ रूपए को लेकर हुआ विवाद

गांव समयपुर के रहने वाले प्रदीप ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उन पर गांव के ही रहने वाले लोकेंद्र के 12 सो रुपए थे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी रविवार शाम को अपने रुपए मांगने उसके घर पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों ने घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज शुरू कर दी।

महिलाओं के साथ भी मारपीट की

प्रदीप ने बताया कि वह उस समय घर पर मौजूद नहीं था। घर पर उसके भाई थे। जैसे ही भाई आरोपियों से गाली देने का कारण पूछने गये तो, आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया इस दौरान आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ भी जमकर अभद्रता करते हुए मारपीट की।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की है मंगलवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की गुहार लगाई है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दियाहै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here