शारदा रिपोर्टर मेरठ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एनएएस कॉलेज मेरठ की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना योजना, तथा महाविद्यालय के ईको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एनएएस कॉलेज मेरठ में बृहद स्तर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
पोस्टर तथा स्लोगन से लिखी तख्तियां लेकर महाविद्यालय के ईको क्लब ,एनएसएस, स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अलका तिवारी के दिशा निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय जन समूह को, नागरिकों ,को बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ने केवल एक आवश्यकता है बल्कि यह एक आदत भी बन सकती है। एक जिम्मेदार व्यक्ति एक स्वच्छ व्यक्ति भी होता है।
प्रो.अलका संयोजिका- साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद ने बताया कि अभियान के दौरान स्वच्छता का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव तथा देश व समाज को स्वच्छ रखने, नियमित अपने घर व मोहल्ले की सफाई तथा अपने शरीर को स्वच्छ रखने, हाथों को साबुन से साफ, दांतों को स्वच्छ रखना आदि के विषय में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।