Tuesday, June 24, 2025
HomeCRIME NEWSनकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, मुकदमा दर्ज, मामले की जांच...

नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, मुकदमा दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • बीच सड़क भैंस उतारने पर विवाद, 18 आरोपियों पर कराया मुकदमा दर्ज।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक या दो दिन नहीं बल्कि 15 राउंड से ज्यादा बार फायर किया गया। फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार देर रात वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक जगह बीच सड़क पर खड़े होकर नकाबपोश बदमाश फायरिंग किए जा रहे हैं। दिन दिहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

मुबारिकपुर के रहने वाले सुरेश कुमार पुत्र इलम सिंह के घर पर सोमवार शाम दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने तमंचों, पिस्टलों से कई राउंड हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत मचा दी। फायरिंग की सूचना मिलने पर बहसूमा पुलिस गांव में पहुंची और जांच में जुट गई।

वहीं सुरेशपाल ने थाना मवाना में तहरीर सौंपी है,घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवकों के खिलाफ बहसूमा और मवाना थाने पर भी मुकदमे दर्ज हैं।

पीड़ित की तरफ से तीन युवकों को नामजद और 18 को अज्ञात कर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया कि सुरेशपाल ने मोदीनगर से भैंस खरीदी थी। सोमवार दोपहर एक बजे उसकी बुआ का बेटा पिकअप से भैंस लेकर घर पहुंचा था।

रास्ते में वाहन खड़ा कर वो भैंस उतार रहा था। तभी आकाश पुत्र जोगेंद्र, प्रिंस पुत्र रवि और कार्तिक पुत्र महेश वहां पहुंचे और रास्ते में पिकअप खड़ा करके भैंस उतारने का विरोध किया। इसके बाद मारपीट हो गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं पूरे मामले में एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मुबारिकपुर गांव में प्रदीप नामक व्यक्ति के घर पर पशुओं का चारा आदि उतारा जा रहा था। तभी गांव के युवकों का वहां से गुजरते हुए गाड़ी घर के सामने खड़ा करने की बात पर विवाद हुआ। इसके बाद वो युवक बाइक पर आए और फायरिंग कर दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसी का एक वीडियो भी सामने आया है। मामले में तीन टीमें जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments