Home politics news Lok Sabha Election 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, पढ़िए दिनभर...

Lok Sabha Election 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, पढ़िए दिनभर की अपडेट

0
Lok Sabha Elections 2024
  • यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान।
  • यूपी में 57.54 प्रतिशत हुआ मतदान।

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद सीट पर मतदान हुआ।

 

 

यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स-

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 और उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार को हुआ। इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों – मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, रामपुर, पीलीभीत, कैराना, सहारनपुर और बिजनौर पर आज मतदान हुआ। इसके अलावा उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर भी मतदान हुआ। इसके साथ ही उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार पर भी मतदान हुआ।

 

18:26 PM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting: यूपी में 57.54 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में हुई 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है, राज्य में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।

17:58 PM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting: यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं यूपी में शाम 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

17:55 PM (IST) • 19 Apr 2024

मुरादाबाद में 5 बजे तक 58.06 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं पहले चरण में मुरादाबाद में शाम 5 बजे तक 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधान सभा वार वोट प्रतिशत
बढ़ापुर: 60.88%
कांठ : 63.50 %
ठाकुरद्वारा :58.10 %
देहात: 57.00%
नगर: 52.97 %

टोटल : 58.06%

17:45 PM (IST) • 19 Apr 2024

रामपुर में 5 बजे तक 52.42% मतदान

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 52.42% मतदान हो गया है. इस सीट पर सबसे अधिक वोट प्रतिशत स्वार विधानसभा में है जो कि 58.35 प्रतिशत है।

 

16:24 PM (IST) • 19 Apr 2024

उत्तराखंड में 3 बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, राज्य में तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

नैनीताल- 49.94
हरिद्वार – 49.62
अल्मोड़ा – 38.43
टिहरी – 44.05
गढ़वाल – 42.12

 

16:11 PM (IST) • 19 Apr 2024

यूपी में अभी तक कहां कितनी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 8 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.44 फीसदी मतदान हुआ है. सहारनपुर में 53.31, कैराना में 48.92, मुजफ्फरनगर में 45.18, बिजनौर में 45.7, नगीना में 48.15, रामपुर में 42.77, मुरादाबाद में 46.28, पीलीभत में 42.77 फीसदी वोटिंग हुई है.

15:56 PM (IST) • 19 Apr 2024

यह इनके हारने के बहाने हैं- जयंत चौधरी

बागपत में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कहा, “वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं. उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर NDA एक स्पष्ट विजन के साथ कम रही है. पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं.”

15:45 PM (IST) • 19 Apr 2024

पीलीभीत में तीन बजे तक 47.55 फीसदी मतदान

जनपद पीलीभीत का 03 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
पीलीभीत -47.55
बरखेड़ा -51.88
पुरनपुर -49.78
बीसलपुर -46.04
बहेड़ी – 49.55
कुल प्रतिशत -48.9

15:41 PM (IST) • 19 Apr 2024

केदारनाथ विधानसभा में 49.11% वोटिंग

उत्तराखंड- जनपद रुद्रप्रयाग का 03:00 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 47.42
केदारनाथ विधानसभा :- 49.11
रुद्रप्रयाग विधानसभा :- : 45.97

अल्मोड़ा जिले में 1:00 बजे से 3:00 तक की रिपोर्ट के अनुसार 37.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. अल्मोड़ा लोकसभा में 38.43 प्रतिशत मतदान हुआ है.

15:39 PM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यूपी की सीटों पर 3 बजे तक कितना मतदान? जानें- यहां

यूपी में 3 बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में 46 फीसदी वोटिंग हुई.
मुजफ्फरनगर में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत,45.73% हुआ
कैराना प्रातः7 बजे से 3:00 बजे तक PC कैराना में मतदान 48.92%
रामपुर की 7 लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 42.77% हुआ मतदान।

 

14:02 PM (IST) • 19 Apr 2024

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उत्तराखंज के पौड़ी में कितना वोटिंग?

पौड़ी में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत विधानसभावार-
1- यमकेश्वर- 33.61
2- कोटद्वार- 41.80
3- लैंसडौन- 32.70
4- चौबट्टाखाल- 32.63
5- पौड़ी- 36.95
6- श्रीनगर- 39.87

कुल मतदान प्रतिशत- *36.26।
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत-36.37

14:01 PM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड सभी सीटों का मतदान प्रतिशत 1:00 तक-

नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60

14:01 PM (IST) • 19 Apr 2024

बिजनौर लोकसभा में एक बजे तक 35 .98 प्रतिशत वोटिंग

यूपी- बिजनौर लोकसभा में एक बजे तक 35 .98 प्रतिशत, नगीना लोकसभा में 38.28 प्रतिशत मतदान हुआ.मुजफ्फरनगर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत,35.1% हुआ।

 

12:27 PM (IST) • 19 Apr 2024

उत्तराखंड में अभी तक कितना मतदान?

उत्तराखंड में 11:00 बजे तक 24.83 फीसदी वोटिंग हुई है।

नैनीताल-26.46
हरिद्वार 26.47
अल्मोड़ा 22.21
टिहरी 23.23
गढ़वाल 23.43

साल 2019 का औसत 23.59 फीसदी था.

12:07 PM (IST) • 19 Apr 2024

जनपद चंपावत में 11 बजे तक 28.55 प्रतिशत मतदान

जनपद चंपावत में 11 बजे तक 28.55 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 54 लोहाघाट में 26.80 प्रतिशत तथा 55 चंपावत में 30.33 प्रतिशत मतदान हुआ. सहारनपुर के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र एवं कैराना आंशिक लोकसभा क्षेत्र का 11 बजे तक 28.77 प्रतिशत मतदान रहा।

– भाजपा नेता ठा संगीत सोम ने अपनी धर्मपत्नी संग किया मतदान।

 

11:47 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सुबह 11:00 बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 25.20% मतदान, यहां देखें पूरी लिस्ट

सुबह 11:00 बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 25.20% मतदान

बिजनौर 25.50%

कैराना 25.89%

मुरादाबाद 23.35 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर 22.62 प्रतिशत

नगीना 26.89 प्रतिशत

पीलीभीत 26.94 प्रतिशत

रामपुर 20.71 प्रतिशत

सहारनपुर 29.84 प्रतिशत

11:44 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पीलीभीत लोकसभा में अभी तक कितना मतदान हुआ?

जनपद पीलीभीत का 11 बजे का मतदान प्रतिशत

पीलीभीत -26.95
बरखेड़ा -27.16
पुरनपुर -29.15
बीसलपुर -24.35
बहेड़ी – 26.67
कुल प्रतिशत -26.88

11:43 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यूपी और उत्तराखंड में अब तक कितना फीसदी वोट?

उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 25.20 और उत्तराखंड में 24.83 फीसदी वोट हो चुका है. हल्द्वानी में प्रातः 11 बजे तक नैनीताल जनपद की 6 विधान सभाओं में 23.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. लक्सर विधानसभा में 11 बजे तक 29 प्रतिशत व खानपुर में 31 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:41 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पीएम मोदी पर भड़के नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले, मुजफ्फरनगर में कांटे और संघर्ष का चुनाव है, संजीव बालियान और हरेंद्र मलिक के बीच है चुनाव, बोले, लोगों का चुनाव से मोह भंग हो चुका है, पूरे भारत में एक ही दिन हो चुनाव, तीसरे दिन रिजल्ट हो घोषित, पीएम मोदी के 400 पार के नारे पर कहा…क्या जरूरत है चुनाव कराने की

11:45 AM (IST) • 19 Apr 2024

मुरादाबाद में 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरनगर में 11:00 बजे तक मतदान 23.2% , मुरादाबाद में 25 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:36 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कैराना में वोटिंग के दौरान सपा का बड़ा दावा

सपा ने आरोप लगाया है कि कैराना में वोटर्स को मतदान से रोका जा रहा है. सपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कैराना लोकसभा के गंगोह में बूथ संख्या 7 पर प्रशासन द्वारा लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

11:31 AM (IST) • 19 Apr 2024

मुस्लिम महिला मतदाताओं की जांच के लिए लगाई गई मुस्लिम बूथ एजेंट

बुर्के में वोट डालने आने वाली मुस्लिम महिला मतदाताओं की जांच के लिए लगाई गई मुस्लिम बूथ एजेंट, पहचान के लिए नकाब हटवाकर आई डी से किया जा रहा है मिलान. भाजपा ने पहली बार किया है बुर्के वाली बूथ एजेंटों की तैनाती. मुरादाबाद के ब्लॉक बूथ पर है तैनाती ,बोली अभी तक कोई फर्जी वोटर नहीं पाया गया सब ठीक चल रहा है.

11:29 AM (IST) • 19 Apr 2024

तुष्टिकरण के खेल ने UP को दंगो की आग में जलाया था – पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण के इसी खेल ने UP को और खासकर हमारे पश्चिमी UP को दंगो की आग में जलाया था. यहां के लोग गुंडाराज का वो दौर कभी भी भूल नहीं सकते.

11:05 AM (IST) • 19 Apr 2024

पीएम मोदी ने सपा नेता अखिलेश यादव पर किया जुबानी हमला

पीएम मोदी ने सपा नेता अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया. पीएम ने तेजस्वी यादव और अखिलेश के संदर्भ में कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने आप को यदुवंशी कहने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि आप भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका का अपमान करने वालों के साथ कैसे समझौता कर सकते हो.

10:49 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पीलीभीत में कई लोगों के नाम गायब?

सपा ने दावा किया है कि कई मुस्लिम मतदाताओं के नाम लिस्ट में नहीं है. पीलीभीत लोकसभा के बिलासपुर के ग्राम कुर्थिया में बूथ संख्या 129 पर वोटर लिस्ट में नहीं है कई मुस्लिम मतदाताओं के नाम. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

10:44 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यूपी की सभी 8 सीटों पर कितना मतदान हुआ? यहां देखें लिस्ट

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024

प्रथम चरण (19 अप्रैल 2024) का मतदान प्रतिशत

प्रात: 9:00 बजे

उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 12.66%

01- सहरानपुर- 16.49%

02- कैराना- 12.45%

03- मुजफ्फरनगर- 11.31%

04- बिजनौर- 12.37%

05- नगीना(अ0जा0)- 13.91%

06- मुरादाबाद- 10.89%

07- रामपुर- 10.66%

26- पीलीभीत- 13.36 %

10:31 AM (IST) • 19 Apr 2024

ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन- पीएम

पीएम ने अमरोहा में कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें. और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, वो अवश्य वोट करें.

10:27 AM (IST) • 19 Apr 2024

सीएम योगी ने अमरोहा में कहा- देश का विकास हुआ है

अमरोहा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते चार साल से 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है. वहीं अगले पांच सालों के लिए भी इंतजाम कर दिया है.

10:25 AM (IST) • 19 Apr 2024

अमरोहा में पीएम मोदी बोले- अपने परिवारजनों का ये अपार स्नेह अविस्मरणीय रहेगा

अमरोहा में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भी जनसेवा को समर्पित भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार बनाने जा रही है. अमरोहा में अपने परिवारजनों का ये अपार स्नेह अविस्मरणीय रहेगा.

10:19 AM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: दुल्हन ने विदाई से पहले मताधिकार का प्रयोग किया

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विकासखंड बिरोखाल में दुल्हन ने विदाई से पहले अपने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया और पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने पर खुशी जाहिर की जिसे देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया.

10:17 AM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान दिवस की सुबह खटीमा के नगर तराई स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 100 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित अपनी कुलदेवी के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री नगर तराई आदर्श प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 100 पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी एवं माता विषना देवी के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अबकी बार 400 पर का नारा पूरा करने में उत्तराखंड की जनता हमारा साथ देगी और प्रदेश की पांचो सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराते हुए पांचो की पांचो सीट प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डाल कर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. मतदान करने के उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने दही जलेबी का आनंद लिया और उत्तराखंड के मतदाताओं को नारा दिया कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.

10:09 AM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ? जानें यहां-

प्रदेश भर में कुल 10.54 फीसदी मतदान हुआ है

टिहरी लोकसभा में 10.23 फीसदी मतदान हुआ है

हरिद्वार लोकसभा में 12.49 फीसदी मतदान हुआ है।

गढ़वाल लोकसभा में 9.46 फीसदी मतदान हुआ है।

अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 फीसदी मतदान हुआ है।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में 9.83 फीसदी मतदान हुआ है.

10:07 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सपा ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में पैरा मिलिट्री फोर्स भेजे जाने पर बीजेपी के एजेंटों पर लगाया बूथ कैपचररिंग का आरोप. इलेक्शन कमीशन को लेटर लिख की शिकायत.

10:06 AM (IST) • 19 Apr 2024

PM Narendra Modi In Amroha: पीएम नरेंद्र मोदी अमरोहा पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर अमरोहा पहुंचा . मुख्यमंत्री ने फूल देकर किया भव्य स्वागत.

10:02 AM (IST) • 19 Apr 2024

कुछ देर में सीएम योगी पहुंचेंगे अमरोहा

अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अमरोहा लोकसभा में थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से स्वागत अमरोहा के गजरौला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में पहुंचेंगे

09:59 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पीलीभीत में 9 बजे तक कितना मतदान हुआ?

जनपद पीलीभीत का 9 बजे का मतदान प्रतिशत।
पीलीभीत -13.08
बरखेड़ा -14.15
पुरनपुर -15.36
बीसलपुर -12.47
बहेड़ी – 11.74
कुल प्रतिशत – 13.36

09:59 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बिजनौर और नगीना में कितनी वोटिंग हुई?

बिजनौर लोकसभा में 9 बजे तक मतदान….
कुल मतदान प्रतिशत 12.37
विधानसभा मतदान
मीरापुर 12.98
पुरकाजी। 11.20
हस्तिनापुर 11.90
बिजनौर। 11.50
चांदपुर। 14.50
—-
नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 13.91
नगीना 15.91
नूरपुर। 14.31
नहटोर। 13.63
नजीबाबाद। 11.81
धामपुर। 13.90

09:41 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अल्मोड़ा में कितनी हुई वोटिंग?

अल्मोड़ा जिले में 7:00 बजे से 9:00 तक की रिपोर्ट के अनुसार 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

09:36 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यूपी में 12.22 और उत्तराखंड में 10.41 फीसदी वोट

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर कुल 12.22 फीसदी वोट हुआ है और उत्तराखंड में 10.41 फीसदी मतदान हुआ है.

09:35 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कैराना, रामपुर और सहानपुर में कितना वोट?

कैराना लोकसभा में सुबह 9 बजे तक कैराना में मतदान 9.2% हुआ है. वहीं सहारनपुर में 9:00 बजे तक 11 प्रतिशत , रामपुर की लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 10.66% मतदान हुआ.

09:27 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची

मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची.

09:22 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कैराना में धीमी गति से हो रही वोटिंग?

समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में मतदान धीमी गति से चल रहा है, प्रशासन जबरन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

09:21 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मुजफ्फरनगर में 9:00 बजे तक हुआ 12.1% मतदान.

मुजफ्फरनगर लोक सभा सीट पर 9:00 बजे तक हुआ 12.1% मतदान. मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने दी जानकारी

09:19 AM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: हल्द्वानी में कई बूथों पर ईवीएम खराब

हल्द्वानी विधानसभा में कई बूथ पर ईवीएम खराब हुई. पांच बूथ पर वीवीपेट मशीन बदली गई, जबकि दो बूथ पर कंट्रोल यूनिट बदले गए। फिलहाल शांतिपूर्ण एवं सामान्य रूप से चल रहा है मतदान.

09:17 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भूपेंद्र सिंह चौधरी अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाईन मंदिर पहुंचे

मुरादाबाद में वोट डालने से पहले यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाईन मंदिर पहुंचे , भाजपा की जीत के लिए प्रार्थना की.

09:15 AM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजय भट्ट पहुंचे मंदिर

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है. ऐसे में नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे हैं. आज तड़के सुबह उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय भट्ट ने कहा पहाड़ से लेकर मैदान के क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. सरकार के खिलाफ किसी भी तरह से कोई माहौल नहीं है और जनता ने एक बार फिर से बीजेपी को लाने का मन बना लिया है. हालांकि नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसके लिए वह रानीखेत को रवाना हो गए हैं.

09:12 AM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सीएम धामी ने की वोट करने की अपील

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.कोई भी ऐसा न रहे जो मतदान न करें. 5 सालों में पहली बार मतदान करने का मौका मिलता है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए ऐतिहासिक मतदान करें और ऐतिहासिक जीत दिलायें.

09:12 AM (IST) • 19 Apr 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सीएम धामी ने की वोट करने की अपील

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.कोई भी ऐसा न रहे जो मतदान न करें. 5 सालों में पहली बार मतदान करने का मौका मिलता है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए ऐतिहासिक मतदान करें और ऐतिहासिक जीत दिलायें.

09:10 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election Phase 1 Polling Live: संजीव बालियान ने सपरिवार किया वोट

बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान, पत्नी सुनीता बालियान, बेटी केतकी ने किया मतदान, कुटबी बूथ पर मतदान किया.

09:09 AM (IST) • 19 Apr 2024

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश पर साधा निशाना

मुरादाबाद: यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा पहले चरण की सभी 8 लोक सभा सीटें जीतेंगे. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर पर निशाना साधा .

08:56 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: टंढेडा में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया

मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के टंढेडा में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. सुबह आठ बजे तक बूथ पर कोई वोट ही नहीं पड़ा है. पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं.

08:35 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: वोटर्स के साथ कर रहे दुर्व्यवहार- सपा

वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर दावा कर लिखा- कैराना लोकसभा के शामली में गर्वमेंट वूमेन कॉलेज, कांदला की बूथ संख्या 292, 290 पर मतदान कर्मी विशेष वर्ग के मतदाताओं के साथ कर रहे दुर्व्यवहार, मतदान हो रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

08:23 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज लोकतंत्र का उत्सव है. मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है. पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. भ्रष्टाचार पर रोक लगी है. प्रधानमंत्री मोदी सशक्त भारत बनाना चाहते हैं.”

08:16 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने डाला वोट

नगीना लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना वोट डाला है. उन्होंने KM इंटर कॉलेज धामपुर में बूथ नंबर 71 पर अपना मतदान किया. वोट डालने के बाद सपा प्रत्याशी ने लोगों से वोट की अपील की है.

08:14 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: कंडोलिया देवता मंदिर में बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने की पूजा

उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं राज्य की पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने इस बार अनिल बलूनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी वोटिंग के बीच कंडोलिया देवता मंदिर पहुंचे और पूजा की.

07:57 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें- सपा

समाजवादी पार्टी ने वोटिंग से बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘पहले मतदान, फ़िर जलपान. लोकसभा सामन्य निर्वाचन- 2024 के लिए आज प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है. सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. साइकिल का बटन दबाएं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिला परिवर्तन लाएं. देश और प्रदेश की ख़ुशहाली और तरक्की के लिए इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनाएं.’

07:45 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: लोकतंत्र के पर्व को मनायें, वोट ज़रूर करें- जयंत चौधरी

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश में वोटिंग जारी है. इस बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर वोटर्स से अपील की है. उन्होंने लिखा- लोकतंत्र के पर्व को मनायें, वोट ज़रूर करें.

07:29 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा- चंद्रशेखर आजाद

नगीना से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि बाबा साहेब ने कहा था “पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैंने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा. नगीना लोकसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं आपका एक-एक वोट नगीना के साथ-साथ प्रदेश और देश के भविष्य का फैसला करेगा. साथियों मैंने अपना फर्ज अदा किया है आप अपना फर्ज अदा कीजिये.

07:12 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: पूरे होश व जोश के साथ वोटिंग में हिस्सा लें- मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने.

07:06 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: यूपी और उत्तराखंड में वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश की आठ और उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

06:40 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: स्ट्रांग रूम में की जा रही सीसीटीवी से निगरानी- देहरादून DM

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मतदान के बाद ईवीएम जमा किए जाएंगे. स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1,714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

06:23 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: अखिलेश यादव चुनाव के समय डायलॉग बोलते हैं- जितिन प्रसाद

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान पर पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, “हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सभी लोग आने वाले 5 सालों में मोदी सरकार की परिकल्पना के अनुसार वोट देंगे. वे (अखिलेश यादव) चुनाव के समय डायलॉग बोलते हैं लेकिन जनता उसका उल्टा करती है.”

06:06 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: आप अपने मतदान केंद्र पर वोट अवश्य करें- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपील करते हुए कहा है- मैं प्रथम चरण के सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आपका वोट महत्वपूर्ण है, यह देश को गरीबी मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने, विकसित भारत बनाने और दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा तय करेगा. आप अपने मतदान केंद्र पर वोट अवश्य करें.

05:47 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: उत्तराखंड में 11,729 बूथों पर करीब 55,000 कर्मचारियों की ड्यूटी

उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होने हैं. मतदान के लिए कुल 11,729 बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए करीब 15,000 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. हर पोलिंग पार्टी में चार लोग शामिल हैं. करीब 55,000 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है.

05:45 AM (IST) • 19 Apr 2024

Live: वोटिंग से पहले अखिलेश यादव की अपील- ‘मैं जनता का समर्थन मांगता हूं.’

अखिलेश यादव ने लोगों से पहले चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मैं जनता का समर्थन मांगता हूं. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा. गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here