- पूरी कैबिनेट लेकर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंच गए राष्ट्रपति।
गुयाना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुयाना पहुंचे और कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करेगी। यह 50 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। मोदी का हवाई अड्डे पर गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, उनके समकक्ष मार्क एंथनी फिलिप्स और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया जबकि होटल में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली मौजूद थीं।
गुयाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ही ग्रैंड वेलकम हुआ। बता दें कि ब्राजील की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी तीन दिन की गुयाना की यात्रा पर पहुंच चुके हैं। ये यात्रा पहुंच ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां भारत कैरिकॉम देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होगा।
कैरिकॉम यानी कैरिबियन सागर के द्वीपों के देशों का समूह कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरिबियन समुदाय और साझा बाजार ) के साथ भारत का ये दूसरा शिखर सम्मेलन होगा।मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें नाइजीरिया की यात्रा भी शामिल है जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया।