Home न्यूज़ Bareilly Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत, तीन...

Bareilly Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

1
0
  • नानकमत्ता घूमने जा रहे थे पांच दोस्त, तीन की हालत गंभीर,

बरेली। सुभाषनगर के पांच युवक कार से नानकमत्ता घूमने जा रहे थे। देवरनियां इलाके में इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। तीन घायल हुए हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

देवरनियां थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

थाना सुभाषनगर क्षेत्र के पांच युवक कार से उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे थे। देवरनियां इलाके में इनकी कार सड़क किनारे पेड़ में टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार के परखच्चे हो गए।

हादसे में साइकिल व्यापारी सुनील बजाज और नेकपुर निवासी गौरव की मौत हो गई। तीन युवक घायल हुए हैं। इनको निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें सुभाषनगर गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह गोलू के पैर में फैक्चर हुआ है। उनके दोस्त अज्जी और प्रेम साहनी भी घायल हैं। देवरानियां थाना पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

भोजीपुरा में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रक

शाहजहांपुर से हरियाणा जा रहा ट्रक बिलवा पुल के पास खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई। उसका हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाहजहांपुर के थाना गढ़ियारंगीन के गांव उमड़ासर निवासी 28 वर्षीय इस्माइल पुत्र जलालुद्दीन ट्रक चालक था। बीती रात वह शाहजहांपुर से ट्रक लेकर हरियाणा जा रहा था। भोजीपुरा इलाके में बिलवा पुल के पास हाईवे पर खड़े ट्रक से उसका ट्रक टकरा गया। हादसे में इस्माइल की मौके पर मौत हो गई। हेल्पर डब्लू घायल हो गया। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here