Gold & Silver Rate Today: गोल्ड के भाव में बीते दिनों बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी आने से पहले इसका भाव लगभग 91 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था। वहीं आज एमसीएक्स में सुबह 10.05 बजे सोने का भाव (MCX Gold Price Today) 0.54 फीसदी बढ़ा है।
Gold का भाव कितना है
आज यानि 21 मई 2025 बुधवार के दिन 24 कैरेट Gold के दाम में सुबह 10.08 बजे 509 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, 21 मई को एमसीएक्स में 10 ग्राम Gold की कीमत 95,344 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब तक Gold के भाव ने 95,344 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 95,379 प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Silver की कीमत क्या है
21 मई 2025 को बुधवार के दिन silver के दाम में भी तेजी देखी गई है। 21 मई को silver का दाम 97,447 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। इसने अब तक 97,447 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 97,654 रुपये प्रति किलो पहुंचकर अब तक का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
सोने के आयात का नियम बदला
19 मई 2025 को सरकार ने सोना आयात के नियम में कई तरह के बदलाव किए हैं। इस बदलाव के मुताबिक, अब रिजर्व बैंक, डीजीएफटी की नॉमिनेटेड एजेंसियों और भारत-यूएई व्यापार समझौते के तहत टैरिफ रेट कोटा धारक ही सोने का आयात कर सकेंगे। सोने के अलावा चांदी और प्लैटनिम आयात पर भी अंकुश लगाया गया है।