Home उत्तर प्रदेश Meerut पूर्व बीजेपी नेता ने दर्जनों समर्थकों संग “आप” का दामन थामा, संजय...

पूर्व बीजेपी नेता ने दर्जनों समर्थकों संग “आप” का दामन थामा, संजय सिंह ने किया स्वागत

0

मेरठ– आज (24 अक्टूबर) पूर्व भाजपा नेता ने भाजपा छोड़ अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पूर्व बीजेपी नेता, गंगा प्लाजा व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल राघव अपने साथी समर्थकों के साथ दिल्ली पहुचें।

आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय पर उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा छोड़ कर आए अनिल राघव व उनके समर्थकों को दिलाई आप की सदस्यता ग्रहण करायी। इस दौरान अनिल राघव ने संजय सिंह को पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट की। संजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश में आप का कारवां लगातार बढ़ रहा है। आगामी 4 नवंबर से पूरे उत्तर प्रदेश में वृद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू होगा।

संजय सिंह ने जिला अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा, अंकुश चौधरी व उनके साथियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। उन सब को बधाई साधुवाद देता हूं। कहा कि पूरी ताकत के साथ एक-एक कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में जुट जायें।

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया अनिल राघव के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले रॉबिन चौधरी, नीरज गोयल, मनोज चौहान, मुन्नू, अजय चौहान, अनुज चौधरी, सोनू कुमार, जगत सिंह, दिलावर, विशाल, रॉबिन, नीरज, उमेश, मयूर, अनुज, प्रतीक, मोहन, राजीव, नासिर, चौधरी वसीयत, साजिद अंसारी, सलीम राजपूत, हर्ष त्यागी, तुषार त्यागी, ऋषभ त्यागी, महताब अली, महबूब अली, धीरज त्यागी, अशोक मलिक, शरीक मलिक, हाजी अली मुद्दीन चौहान, नेता लियाकत अली सहित दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

वहीं आज के कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी जिला सचिव जीएस राजवंशी कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव कठोर विधानसभा अध्यक्ष राहुल भाटीपुरा शहर विधानसभा अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष संदीप त्यागी सिवाल खास विधानसभा अध्यक्ष इंतजार अली किसान प्रकाश जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी माइनॉरिटी बिल जिला अध्यक्ष इस्माइल त्यागी हर्ष वशिष्ठ हेम कुमार सचिन वाल्मीकि आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here