Home CRIME NEWS MEERUT CRIME: नवीन अरोड़ा समेत आठ आरोपियों की जमानत पर सुनवाई कल

MEERUT CRIME: नवीन अरोड़ा समेत आठ आरोपियों की जमानत पर सुनवाई कल

0

– मंगलवार को कोर्ट से अंतरिम जमानत पर छोड़े गए थे कैसीनो आरोपी


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी में कैसीनो चलाने के आरोप में पकड़े गए होटल मालिक नवीन अरोड़ा समेत आठ लोगों की जमानत पर कल (शुक्रवार) सुनवाई होगी। अभी इन आरोपियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया था। वहीं अन्य अमित चांदना समेत समेत सात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये गठित टीम दबिश दे रही है।

होटल हारमनी में सोमवार रात पुलिस ने छापेमारी कर कैसीनो पकड़ा था। इसमें सीसी कैमरे के आधार पर पुलिस ने 32 आरोपियों को चिन्हित किया था। भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, राजीव गुलाटी, राजकुमार, राकेश, संजय अरोड़ा, मोहित, देवेन्द्र पाल सेठी और गौरव को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया था, जहां अदालत ने इनको अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया था। अब शुक्रवार को इनकी नियमित जमानत पर सुनवाई होगी। वहीं राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा, अमित चांदना, रजत सिंह, हिमांशु और आदिल खान की पुलिस तलाश कर रही है।

एसएसपी विपिन ताडा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं। वहीं इस पूरे मामले को देख रही सीओ सदर देहात से जांच लेकर सीओ सिविल लाइन को दी गई है।

होटल में दोबारा पहुंची पुलिस
पुलिस कैसीनो प्रकरण की जांच के लिये दोबारा होटल में गई और सीन रिक्रियेट किया। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से फिर से पूछताछ की।
सीसीटीवी फुटेज में पहचाने गए आरोपियों के नाम सामने आने पर हड़कंप मचा हुआ है। कैमरे में कैद गुच्ची स्टोर के मालिक हैप्पी भाटिया, अनुज टायर वाले, अनिल छाबड़ा, निखिल ग्रोवर, प्रतीक कंसल, रुपेश कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिये टीम लगा दी गई है। माना जा रहा है रात में पुलिस इनके घरों पर दबिश डाल सकती है।

आरोपियों के नजदीकी कचहरी में घूम रहे
कैसिनो प्रकरण में नाम उजागर होने पर कुछ लोगों के परिजन और दोस्त कचहरी में वकीलों के यहां चक्कर काटते हुए देखे गए। वहीं आरोपियों के नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधने में लगे हुए हैं। कुराली परिवार के सदस्यों के नाम सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। वहीं अमित चांदना समेत फरार सात लोगों की तरफ से अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी डाली जा रही है।

ये भी पढें-   CASINO BUSTED IN MEERUT: हारमनी में अवैध कैसीनो मामले में प्रशासन ने बैठाई जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here