शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में सोमवार सुबह रेलवे रोड थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले कपड़ा व्यापारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जैन नगर निवासी 55 वर्षीय अजय जैन रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे। रोहटा फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अजय जैन नीचे जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

राहगीरों ने घटना देखकर शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर मिलते ही जैन नगर इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार वालों के मुताबिक अजय जैन दिल्ली में कपड़ों का कारोबार करते थे और हर रोज की तरह सुबह वॉक के लिए निकले थे। लेकिन कुछ ही देर बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया। उनका बेटा जब मौके पर पहुंचा तो पिता को मृत देखकर फफक पड़ा और खुद ही शव को अपनी कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।



