Home politics news आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए करें मतदान

आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए करें मतदान

0
  • योगी के साथ ही अखिलेश यादव और मायावती ने भी की अपील।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में लोकसभा की 102 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं, यूपी में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।

लोकतंत्र के इस पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए वोट करने की अपील की है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए, ‘नए भारत’ की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट ‘भारत’ को और अधिक सशक्त बनाएगा। इसलिए ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान! जय हिंद!

पहले चरण के मतदान से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जनता से अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें।

मायावती ने जनता से पहले मतदान और फिर जलपान की अपील करते हुए एक्स पर कहा कि देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही पहले मतदान, फिर जलपान के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोजगार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी
सरकार देश में बने।

उन्होंने आगे कहा कि वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी है। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा खासकर गरीबों, मजलूमों और महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here