मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे ही मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। उधर, वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है।
मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव के लिए लोगों के बीच सुबह से ही उत्साह का माहौल है। लोगों ने बूथों पर पहुंच कर मतदान शुरू कर दिया है। कई क्षेत्रों में मतदाताओं की कतार लगी है। गणमान्य लोग भी मतदान करने पहुंच रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बिजनौर लोकसभा के लिए मतदान कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर लोकसभा में बुढ़ाना, चरथावल, सदर, खतौली और मेरठ की सरधना सीट है। लोकसभा क्षेत्र में 1698 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 18 लाख 16284 मतदाता हैं।