शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर मसूरी गांव के नजदीक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार 26 वर्षीय रविंद्र यादव की मौत हो गई, जबकि बहन राखी को घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इंचौली थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव निवासी जगमाल यादव का सबसे छोटा पुत्र रविंद्र यादव यूपी रोडवेज में कंडक्टर था।
परिजनों के अनुसार छोटी बहन राखी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। रविंद्र स्कूटी से राखी को लेकर मेरठ कैंट स्थित डाकघर में बने सेंटर पर आधार कार्ड अपडेट कराने के बाद गांव लेकर आ रहा था। एनएच 34 की सर्विस रोड पर मसूरी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। रविंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि राखी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राखी को अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों के अनुसार जगमाल यादव के बड़े और छोटे बेटे देवेंद्र व अरविंद एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। वहीं, राखी की प्राथमिक विद्यालय में कुछ समय पूर्व नौकरी लगी है। रविंद्र यूपी रोडवेज में कंडक्टर था और अविवाहित था। रविंद्र की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है।