शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में किराए के मकान पर रहने वाला एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। वह काफी देर तक मौके पर ही तड़पता रहा उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसे मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
माधवपुरम सेक्टर 2 के रहने वाले मोनू गुप्ता के मकान में सोनू नाम का युवक किराए पर रहता है। वह बुधवार शाम को छज्जे पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था तभी वह छज्जे के निकट से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस कर मौके पर ही गिर पड़ा और काफी देर तक तड़पता रहा।
उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन, जानकारी मिलने के बाद भी कोई बिजली विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके बाद लोगों ने उसे मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।