Home न्यूज़ MEERUT NEWS: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, शिकायत लेकर थाने पहुंची मां को दरोगा ने धमकाकर भगाया

MEERUT NEWS: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, शिकायत लेकर थाने पहुंची मां को दरोगा ने धमकाकर भगाया

0
MEERUT NEWS: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, शिकायत लेकर थाने पहुंची मां को दरोगा ने धमकाकर भगाया

मेरठ– मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान युवक बाल बाल बच गया। जहां युवक की मां ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। वहीं महिला का आरोप है कि थाने में मौजूद एक दरोगा ने उसे धमकाकर थाने से भगा दिया। जिसके बाद गुरुवार को महिला ने शिकायती पत्र देकर एसएसपी पहुंचकर इंसाफ मांगा है।

बता दें कि गुरुवार को करीब 12:00 बजे एसएसपी ऑफिस पहुंची सना नाम की महिला ने बताया कि बुद्धवार शाम करीब 7:00 बजे बेटा काम से घर लौट रहा था, इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले जुनैद उर्फ जनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेटे के साथ गाली-गज कर दी। जिसका बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंची।

वहीं पीड़िता का आरोप है कि थाने में मौजूद एक दरोगा ने उसे धमकाकर थाने से भगा दिया जिससे नाराज पीड़िता गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और शिकायती पत्र देकर एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगायी। वहीं एसएसपी ने मामले में जांच के बाद पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here