Meerut Accident: सड़क हादसे में बुलंदशहर के हलवाई की मौत, मचा कोहराम


शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून हाईवे पर अपनी ई रिक्शा से घर जा रहे बुलंदशहर के हलवाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने उनकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी थी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया था। बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, जानकारी मिलते ही उनके परिवार वालों में कोहराम मच गया।

बुलंदशहर के रहने वाले ज्ञानचंद शर्मा हलवाई हैं और वह मंगलवार को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के गांव सोफीपुर में एक शादी का प्रोग्राम करने के लिए पहुंचे थे शादी का प्रोग्राम समाप्त कर वह अपनी ई-रिक्शा से अपने घर जा रहे थे जब उनकी ई रिक्शा टीपी नगर क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून हाईवे पर पहुंची तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते ज्ञानचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलने पर उनके परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा भरकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

  • Related Posts

    Meerut Accident: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मचा कोहराम

    सदर थाना क्षेत्र में कंपनी बाग के निकट पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत। शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना…

    Etah Accident: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौत, कार के उड़ गए परखच्चे

    आगरा रोड़ पर गदनपुर के पास हुआ हादसा, टक्कर होते ही कार के उड़ गए परखच्चे, पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एटा। आज तड़के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *