Home न्यूज़ कॉलेज प्रबंधन की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

कॉलेज प्रबंधन की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

0
कॉलेज प्रबंधन की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मेरठ कालेज के गेट पर भूख हड़ताल बैठे स्टूडेंट्स ने गुरुवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया और कालेज प्रबंधन से स्टूडेंट्स को होने वाली समस्याओं के समाधान की मांग की।

इस दौरान उन्होंने कालेज प्रबंधन पर कई आरोप लगाते हुए सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। छात्र नेता विजित तालियान ने बताया कि, मेरठ कालेज के सभी स्टूडेंट्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले काफी समय से मांग कर रहे हैं लेकिन कालेज प्रबंधन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स में कालेज प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है।

भूख हड़ताल पर बैठे स्टूडेंट्स ने कालेज प्रबंधन से बीएनएम छात्रावास को सुचारू रूप से चलाया जाने, सरस्वती महिला छात्रावास की निर्धारित की गई फीस को घटाकर कम किया जाने, कालेज परिसर में बंद पडे अस्पताल को दोबारा सुचारू रूप से चलाया जाने, कॉलेज परिसर में कैंटीन खोली जाने, कॉलेज परिसर में नए शौचालय बनवाए जाने, बेहद खराब और जर्जर स्थिति में मौजूद सभी वाटर टैक्स का नवीनीकरण किया जाने, विक्टोरिया पार्क मे वाटर कूलर की व्यवस्था की जाने, बंद पड़े कॉलेज के सभी मुख्य द्वार खोले जाने आदि की मांग की। यज्ञ के दौरान सभी स्टूडेंट्स ने साफ कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान समय रहते नहीं होता तो आगे भी उनका आंदोलन जारी रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here