World News: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क बीते दिनों खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बोल रहे थे, लेकिन एलन मस्क ने अब माफी मांग ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बीते कई दिनों से एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बोल रहे थे। एलन मस्क ने ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किए थे, लेकिन अब वे माफी वाले अंदाज में नजर आए। एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर करके कहा है कि जो भी हुआ, बहुत ज्यादा हो गया। मस्क ने एक पोस्ट में ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा था कि वे मेरे बिना चुनाव हार जाते।एलन मस्क ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी पोस्ट को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने लिखा, ”मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में शेयर की गई कुछ पोस्ट्स का पछतावा है। बात बहुत आगे बढ़ गई।’ मस्क ने पीछले हफ्ते कई चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की थीं। उन्होंने जोर देकर कहा, “मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते।” एलन मस्क ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
ट्रंप ने एलन मस्क को दी थी धमकी
राष्ट्रपति ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मस्क की कंपनियों को दी गई सब्सिडी और सरकारी अनुबंधों को रद्द करने की धमकी दी थी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने मतभेद को स्वीकार करते हुए कहा था, “एलन मस्क और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे नहीं पता कि आगे भी हमारे संबंध अच्छे रहेंगे या नहीं। एलन मस्क से बहुत निराश हूं। मैंने एलन की बहुत मदद की है।”
अमेरिका में क्यों हुआ हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इन दिनों अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। राष्ट्रपति ट्रंप ने इन दंगाइयों पर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही कैलिफोर्निया के गवर्नर और लॉस एंजिल्स की मेयर से माफी मांगने को भी कहा था। ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में हालात को काबू करने के लिए 2000 नेशनल गार्ड्स भेजे थे।