शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में दूसरे पक्ष को मकान बेचे जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को कोतवाली में ऐसे ही मामले को लेकर हंगामा हो गया। लोग थाने पहुंचे। भाजपा नेता नीरज शर्मा के नेतृत्व में मोरीपाड़ा के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे।
लोगों का कहना था साजिश के तहत एक वर्ग के बीच दूसरे पक्ष के लोग प्रवेश कर रहे हैं। जिस तरह लोग इन मकानों को खरीद रहे हैं, प्रतीत होता है कोई न कोई उन्हें फंडिंग कर इस साजिश को बढ़ावा दे रहा है। ताजा मामला राधे श्याम गौड़ के मकान का है, जिसे दूसरे पक्ष के लोगों को गुपचुप तरीके से बेच दिया गया। भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा भी कोतवाली आ गए। एसओ ने कहा दोनों पक्षों को बुलाकर बात करेंगे। बीके शर्मा, राकेश कुमार, वासु शर्मा, आशीष शर्मा रहे।
Advertisment-