Home Meerut विधायक लिखी कार, भाजपा का झंडा, तमंचे से फायर कर मचाया आतंक

विधायक लिखी कार, भाजपा का झंडा, तमंचे से फायर कर मचाया आतंक

0
विधायक लिखी कार, भाजपा का झंडा, तमंचे से फायर कर मचाया आतंक
  • कार सवार युवकों ने टोल पर की तोड़फोड़-फायरिंग और मारपीट, 
  • मवाना थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हमलावर।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनएच-119 छोटा मवाना में बने टोल पर मंगलवार देर रात कार सवारों ने उत्पात मचाया। टोल के पैसे मांगने पर हुए विवाद में पांच गाड़ियों में सवार दबंगों ने फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई। लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए। एक कर्मचारी की हालत गंभीर है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे की है। छोटा मवाना के पास टोल पर मोहल्ला काबली गेट निवासी सौरभ साथियों के साथ ड्यूटी पर था। एक बुलेरो कार वहां आकर रुकी। टोल कर्मचारी ने टोल मांगा तो कार सवार युवकों ने झगड़ा किया, तब तो कार सवार टोल देकर आगे बढ़ गए। आरोप है एक घंटे बाद पांच गाड़ियों में युवक वहां पहुंचे और कार से उतरते ही फायरिंग कर दी और सौरभ को पीटना शुरू कर दिया। अन्य कर्मचारियों को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा। सौरभ को मेरठ रेफर किया गया है।

कारों पर लगे थे भाजपा के झंडे

टोल पर पहुंची पांचों कारों पर भाजपा के झंडे लगे थे और एक कार पर विधायक भी लिखा हुआ था। जैसे ही ये कार टोल पर पहुंची तो एक हमलावर ने उतरते ही कार के पीछे जाकर तमंचे से फायर कर दिया। जिसके बाद टोलकर्मियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद कार में सवार युवकों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि हमलावरों के साथ एक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आया था, जो हमले के वक्त कार में बैठा था।

टोल पर दूसरी बार हुई घटना

एनएच-119 पर जब से टोल शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक दो बार यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 15 दिन पहले बहसूमा थाना में तैनात एक दरोगा ने रात में टोल कर्मियों को पिस्टल दिखाकर आतंकित किया था। जिसकी वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। अब एक बार फिर से भाजपा का झंडा लगाकर कार में पहुंचे हमलावरों ने टोल कर्मियों से मारपीट की। बताया जा रहा है कि हमलावर एक कद्दावर नेता के कार्यकर्ता हैं।

हमलावरों की पहचान के लिए टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं, घायलों की डॉक्टरी करा दी है। आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। – सौरभ सिंह, सीओ मवाना

 



Advertisment-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here