चंद्रयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- “ये तो बस शुरुआत है”
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “चंद्रयान की धूम पूरे देश में है, ये हमारे देश और हमारे युवाओं की सामर्थ्य को दर्शाता है। ये नए भारत की पहचान है। ये तो बस शुरुआत है.. पहले मंगलयान, फिर चंद्रयान, अब सूर्य और शुक्र पर भी जाने की तैयारी है।”
#WATCH | Delhi: "Chandrayaan ke dhoom pure desh mein hein', this shows the capability of our country and our youth. This is the identity of the new India…this is just a beginning..first Mangalyaan, then Chandrayaan, now preparations are underway to go to Sun and Venus also",… pic.twitter.com/yNHXifM6Lc
— ANI (@ANI) August 26, 2023