- शनिवार सुबह आबू नाले में मिला शव,
- दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह जब लोगों ने बच्ची की लाश नाले में पड़ी देखी तो वहां हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मामला सदर बाजार थानाक्षेत्र के आबूलेन नाले का है। वहीं, बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची शुक्रवार रात खेल रही थी। तभी अचानक गायब हो गई। जिसके बाद उसकी लाश नाले में मिली। वहीं, बच्ची की लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
सदर बाजार थानाक्षेत्र के योगेंद्र हाट के पास कूड़ा बीनने वाले लोग रहते हैं। इन्हीं लोगों में से एक विशाल का परिवार भी रहता है, उसकी दो वर्षीय बेटी परी शनिवार सुबह झोपड़ी के बाहर सड़क पर सोते हुए अचानक गायब हो गई। सुबह जब बच्ची का पिता चाय पीकर लौटा और बच्ची को गायब पाया, तो उसने पत्नी और दूसरे कूड़ा बीनने वालों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
कुछ देर बाद बच्ची की लाश सुबह आबू नाले में तैरती हुई मिली। इस बात की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि, बच्ची को पास ही के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया और नाले में फेंक दिया।
वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और परिजनों द्वारा आरोपी का नाम बताए जाने पर पुलिस ने आरोपी युवक शीबू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
रात में कई बार बच्ची को उठाने का किया प्रयास
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में साफ आ रहा है कि आरोपी युवक बच्ची को उठाने के लिए काफी देर योगेंद्र हाट के पास ही जमा रहा। जब भी कोई गाड़ी आदि आती, तो वह छिप जाता। इसके बाद मौका पाकर वह बच्ची को उठा ले गया।
हिंदू संगठनों के लोगों ने किया हंगामा
बच्ची की हत्या का आरोपी दूसरे संप्रदाय का है। इसका पता चलने पर हिंदू संगठनों और व्यापार संगठन के नेताओं ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा किया और पीड़ित परिवार को भी सांत्वना दी। इस दौरान सचिन सिरोह, सुनील दुआ, शैंकी वर्मा, जीतू नागपाल आदि मौजूद रहे।
आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। बच्ची को वह लेकर भाग रहा था, तो किसी ने देख लिया और शोर मचा दिया। जिस पर लोगों ने उसका पीछा किया तो वह बच्ची को नाले में फेंककर भाग गया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। परिजन दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन दुष्कर्म का मामला नजर नहीं आ रहा है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी और उसी के तहत कार्रवाई तय होगी। – आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी