Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर महिला समेत दो...

ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर महिला समेत दो की मौत

0

शाहजहांपुर। रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गई। दोनों एक से दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे। जीआरपी मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है।

शनिवार सुबह साढ़े सात बजे करीब 65 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय महिला प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे। तभी जनसाधारण एक्सप्रेस शाहजहांपुर से गुजरी। इसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से उठवाया।

उनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। महिला और पुरुष दोनों ही गेरुआ वस्त्र धारण किए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा दोनों साधु प्रवृत्ति के रहे होंगे। जीआरपी उपनिरीक्षक जैद सिद्दीकी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here