Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश कानपुर: मंदिर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपती को कार ने कुचला,...

कानपुर: मंदिर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपती को कार ने कुचला, दानों की मौत

0

कानपुर। परमट मंदिर के सामने शनिवार तड़के कार सवार दंपती ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग महिला और पुरुष को कुचल दिया। इसके बाद वहां से भाग निकले। वहां मौजूद लोगों की सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंची। साधु दंपती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि आरोपियों तक पहुंच सके।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपती सजेती के रहने वाले थे। बुजुर्ग साधु निर्भय उर्फ सीताराम और उनकी पत्नी परमट मंदिर के सामने बैठते हैं। वहां से उन्हें जो भिक्षा मिल जाती है उसी से जीवन यापन करते हैं। उसी मंदिर में ही रहते भी थे। शनिवार की सुबह एक दंपती श्री आनंदेश्वर मंदिर परमट ग्वालटोली में दर्शन के लिये पहुंचे थे। आरती में शामिल होने के बाद वह मंदिर से बाहर निकले। कार में बैठ कर उसे रिवर्स किया, तो फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग दंपती चपेट में आ गए।

कार की चपेट में आने से चीख पुकार मच गई। आस-पास से लोग कार रोकने के दौड़े तो भीड़ को देखकर कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाए भगानी शूरु कर दी। आरोपी दंपती कार से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल बुजुर्गों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here