Home Meerut मेरठ बंद के ऐलान को लेकर व्यापारियों ने जनसंपर्क किया शुरू

मेरठ बंद के ऐलान को लेकर व्यापारियों ने जनसंपर्क किया शुरू

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करने को लेकर पूरे भारत में हिंदू समाज के लोगों में गुस्सा है। जिसको लेकर न केवल सामाजिक संगठन बल्कि संस्थाएं भी भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा की बात और मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी ने भी घोषणा कर दी है कि आने वाली 16 अगस्त को सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे और हिंदू पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाएंगे।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बुधवार को संयुक्त व्यापार संघ के दर्जनों पदाधिकारी शहर भर में घूमे और माइक से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने के लिए व्यापारियों से अपील की। पूर्व पार्षद और व्यापारी अजय गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह बेहद निंदनीय है। जिसकी हम सभी हिंदू समाज के लोग घोर निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिरों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और मंदिरों में भगवानों की प्रतिमाओं को तोड़ा जा रहा है। जिससे हिंदू समाज के लोगों में गुस्सा पैदा होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा और हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से इस मांग को पूरा करने के लिए व्यापारियों के सभी संगठन 16 अगस्त को भारत बंद का ऐलान करते हैं और सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को आधे आधे दिनों के लिए बंद रखेंगे।

 

व्यापार मंडल नेताओं ने भी बंद को किया संपर्क

 

मेरठ। मेरठ व्यापार मंडल की एक बैठक बुधवार को मेरठ बंद के संबंध में बुढ़ाना गेट पर व्यापारी नेता कुशन गोयल के प्रतिष्ठान पर हुई। जहां सभी व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में 16 अगस्त को दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने की बात कही। व्यापारी नेता जीतू नागपाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार हमारे रोंगटे खड़े कर देता है। जिला प्रमुख शैंकी वर्मा ने कहा कि इस मामले को हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए और बांग्लादेश में मौजूद हिंदुओं और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।ह्ल सभी व्यापारियों ने लाल कुर्ती ,बच्चा पार्क, शास्त्री नगर, सदर बाजार में व्यापारियों से संपर्क किया और बाजार बंद करने की अपील की। साथ ही जनपद मेरठ के सभी संगठन और जनप्रतिनिधियों से 16 अगस्त की सुबह बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे जी की प्रतिमा पर पहुंचकर शांति मार्च में सम्मिलित होने की अपील की।

इस दौरान शाहबाज, सागर, मोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, विशू, तरुण शर्मा, अर्पित कायस्थ, पंडित विनीत शर्मा, आदि ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आश्वासन दिया।

 



Advertisment-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here