- स्कूल में शिक्षक द्वारा 13 वर्ष के बच्चे की पिटाई को लेकर एसएसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम राली चौहान में मौजूद सरकारी जूनियर हाईस्कूल में 13 वर्ष के बच्चे की पिटाई प्रकरण में थाना पुलिस द्वारा शिक्षक पर कार्यवाही न करने को लेकर सपा के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इस दौरान सपा नेताओं ने थाना पुलिस पर भी शिक्षक का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है।
पीड़ित परिवार ने बताया शनिवार को गांव रानी चौहान स्थित सरकारी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक विकेश ने गांव के ही रहने वाले 13 वर्षीय कार्तिक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिक्षक की पिटाई में कार्तिक का हाथ भी टूट गया था। उन्होंने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी थी लेकिन आरोप है कि थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की।
वहीं सोमवार को पीड़ित परिवार सपा कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और आरोपी शिक्षक पर थाना पुलिस द्वारा पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना था कि आरोपी शिक्षक ने कार्तिक को जाति सूचक शब्द कहते हुए उसकी पिटाई की है। उन्होंने एसएसपी से शिक्षक पर सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है, एसएसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है।