पार्षद क्यों कर रहे हंगामा जानकर चौंक जायेंगे आप….
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज सोमवार को मेरठ नगर निगम की बैठक जैसे ही शुरू हुई हंगामा मच गया। पार्षद राजीव काले का आरोप सर्वे के नाम पर लूट मचा रखी है निगम अधिकारी भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे।
उन्होंने कहा- दलाली करने वाले अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखवाएंगे, जवाब पूछने को लेकर आपस में पार्षद उलझे। गांवड़ी गांव में कूड़े का समाधान नहीं, कंपनी ने बिना पैसे के प्लांट लगाने की बात आई सामने, कंपनी से अनुबंध में गिले कूड़े का निस्तारण क्यों नहीं, प्लांट लगाने वाली जगह को लेकर आपस में भिड़े पार्षद संजय सैनी और संदीप गोयल और राजीव काले। बहस होने के चलते बैठक छोड़कर बाहर चले गए पार्षद संजय सैनी, शहर में रोजाना 13 सौ टन एकत्र होता है कूड़ा, जबकि, कैंट बोर्ड भी होने वाला है शामिल।
पार्षदों का आरोप- आखिर क्यों लगा नगर निगम पर करोड़ों का जुर्माना, आखिर कहां से आएगा पैसा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार बोले- एनजीटी से पत्राचार किया जा रहा है, क्यों ढ़ंक कर नहीं जाती कूड़े की गाड़ियां, फैल रही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां। पार्षद अनुज वशिष्ठ का आरोप- कैसे होगा कूड़ा निस्तारण जब चलती ही नहीं कूड़ा निस्तारण प्लांट। आरोप- ढ़ाई किलोमीटर दूर तक फैले चुका है कूड़ा, स्थानीय लोग परेशान।