Home Meerut जल्दी ही बदलेगी मेरठ शहर की तस्वीर: लक्ष्मीकांत वाजपेई

जल्दी ही बदलेगी मेरठ शहर की तस्वीर: लक्ष्मीकांत वाजपेई

0
  • राज्यसभा सांसद डॉ0 लक्ष्मीकांत ने प्रेस वार्ता में अपने द्वारा कराए गए काम और स्वीकृत प्रस्तावों के बारे में दी जानकारी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सांसद डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मोहनपुरी स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शहर के विकास कार्यों को लेकर कई प्रस्ताव सरकार से समक्ष रखे गए थे। जिनमें से अधिकांश प्रस्ताव स्वीकार कर लिए गए है। जिनसे भविष्य में शहर की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी।

 

जल्दी ही बदलेगी मेरठ शहर की तस्वीर: लक्ष्मीकांत वाजपेई

Video News || SHARDA EXPRESS

 

लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि कार की नवरत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा 15 हजार स्कूल बैग उपलब्ध कराए गए हैं। यह स्कूल बैग पढ़ते समय घर पर मेज में परिवर्तित विशेष तौर पर बनाए गए है। ताकि, छात्र-छात्राओं को पढ़ने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि यह बैग मेरठ, सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, शामली, हापुड़ व उन्नाव जनपद में कक्षा दो और तीन के छात्रों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में कंपनियों में लगभग 25 करोड रुपए के प्रस्ताव थे। जिनमें आधे से अधिक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।

कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों की धरती है और क्रांतिकारियों के सम्मान में उनीक प्रतिमाओं वाले स्थानों का सौंदर्यकरण लगातार जारी है। इसके अलावा बुढ़ाना गेट पर मंगल पाण्डेय की मूर्ति, इंदिरा चौक पर स्व० इंदिरा की मूर्ति, अशोक की लाट पेड़ामल बाजार, कोऑपरेटिव बैंक चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद और कामरेड मुसद्दीलाल की मूर्ति का स्थल, शहर घंटाघर और बुढ़ाना गेट का घंटाघर, मेघदूत पुलिया के नजदीक अब्बू नाले पर सैनिक बोर्ड के सामने अलंकृत सैनिक वाटिका का निर्माण और सौंदर्यकरण का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ जगह का काम तो लगभग पूर्ण होने को है। जबकि, कुछ जगह का काम जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा सैनिक अलंकृत सैनिक वाटिका में मेरठ जनपद के अब तक के सभी शहीदों के नाम स्तंभ पर अंकित किए गए है और यह सभी स्थल रात्रि के समय मेरठ के एक दर्शनीय स्थल के रूप में स्थापित होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि सीएसआर फंड के माध्यम से जो प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद जनपद में स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को पंद्रह हजार पोषट किट प्रदान की गई। इसके अलावा आरोग्य रथ मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा निशुल्क दवाओं के वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। वहीं, मेरठ मेडिकल कालेज को एक डायलिसिस मशीन और दस आरओ वॉटर टैंक भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि, मरीजों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। वहीं, जनपद के पार्कों में युवाओं के लिए ओपन जिम भी बनाए गए है, ताकि, शहरवासियों को एक अलग शहर का एहसास हो सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here