Home Meerut खेलो इंडिया महिला वुशु लीग कल से गॉडविन स्कूल में

खेलो इंडिया महिला वुशु लीग कल से गॉडविन स्कूल में

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। खेलो इंडिया अस्मिता वेस्ट जोन वीमेन वुशु लीग की दमदार शुरुआत कल से मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कुल में होंगी। इस प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के विभिन्न राज्य राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात,मध्यप्रदेश,झारखण्ड और मेजबान उत्तरप्रदेश के तक़रीबन 700 खिलाडी और अधिकारी भाग लें रहें है।

उद्घाटन समारोह

24 से 27 अगस्त 2024 तक होने वाली इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह कल सांय 4 बजे गॉडविन पब्लिक स्कुल के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री सोमेन्द्र सिंह तोमर इस जोनल वीमेन वुशु लीग का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह बाजवा (इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन ) सहित कई गणमान्य अतिथि अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट जितेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि पूरे भारत मे वुशु के विकास के लिए वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया कृतसंकल्पित है और हमारे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने आप को और हमारे प्रयासों को स्थापित किया है।

उन्होंने स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसकी बदौलत वुशु खेल विभिन्न राज्यो में ग्रास रुट लेवल तक पहुंच पाया है और महिला टैलेंट उभर कर सामने आ रही है।

 

कैश अवार्ड

बाजवा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में तक़रीबन 7.20 लाख की राशि कैश अवार्ड के द्वारा दी जाएगी। इस तरह से मिलने वाले आर्थिक सहयोग से खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ है और बड़ी संख्या में खिलाडी राज्यों से जुड़ रहें है और विभिन्न राज्य संघ इसके लिए विशेष प्रतियोगिता का आयोजन कर रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here