शारदा रिपोर्टर मेरठ। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर सरूरपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले पीड़ित परिजन शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरूरपुर पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच नहीं कर रहे अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की।
सरूरपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले रविंद्र कश्यप ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 14 जुलाई को होनी तय हुई थी। आरोप है कि लेकिन शादी से पहले ही गांव का ही रहने वाला पंकज कश्यप उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसमें पंकज के अन्य दो साथियों ने भी इस घटना में पंकज का साथ दिया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि युवती की शादी के लिए जो दान दहेज और ज्वेलरी उन्होंने लॉकर में रखी थी वह भी गायब है।