शारदा रिपोर्टर मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि मंदिर में शनिवार को सावन मास के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के साथ अन्य देवी देवताओं को भोग लगाकर किया। इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल और महामंडलेश्वर महेंद्र दास ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और धर्म लाभ उठाया।
इस दौरान महामंडलेश्वर महेंद्र दास ने बताया कि श्रावण मास पवित्र मास माना जाता है। जिसमें भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ लोगों की सेवा करने से विशेष फल मिलता है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से लगता आ रहा विशाल भंडारा आने वाले समय में भी भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से लगता रहेगा। नितिन कंसल, राजेश कुमार, देवेंद्र अग्रवाल, रंजीत कुमार, सचिन, आनंद पांडे, हिमांशु राठौर उपस्थित रहे।